27 दिन से लगातार रोज एक हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे, इस दौरान 29 हजार 114 मौतें हुईं; देश में अब तक 60.73 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी और बुरी खबर दोनों आ रही हैं। अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा रविवार को 50 लाख के पार कर गया। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है। मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं।

वहीं, बुरी खबर यह है कि देश में पिछले 27 दिनों से एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। 31 दिसंबर को 816 मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके बाद एक से 27 सितंबर तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब मौतें एक हजार से कम हुई हों। हालात ऐसे हैं कि रोजाना औसतन 1066 लोग की जान जा रही हैं। यह दुनिया के सबसे संक्रमित देश अमेरिका (895) और ब्राजील (826) के रोजाना के एवरेज से ज्यादा है।

इस बीच, देश में अब तक 60 लाख 73 हजार 348 केस हो चुके हैं। रविवार को 74 हजार 679 मरीज ठीक भी हो गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक 1 लाख 22 हजार 209 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या अब 2,207 हो गई है। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अब भोपाल कलेक्टर ने सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कह दिया है। सभी एसडीएम को धारा 144 में जारी आदेश का पालन कराने के लिए कार्रवाई करने के लिए बोला है। ऐसे में अब व्यवसायिक संस्थानों पर जुर्माना तो लगेगा ही तीन दिन के लिए दुकान को बंद करना होगा।

2. राजस्थान
राज्य में रविवार को कोरोना के 2,084 मामले सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 28 हजार 859 हो गया है। 24 घंटे के अंदर 15 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1441 पहुंच गया। राज्य में अब तक 30.51 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक कुल संक्रमितों में 1 लाख 7 हजार 718 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 हजार 700 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

3. बिहार
रविवार को राज्य में 1,527 नए केस मिले और 1,405 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में अब तक 1 लाख 78 हजार 882 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 64 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 456 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 888 मरीजों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को 18 हजार 56 लोग संक्रमित पाए गए, 380 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 13 हजार 565 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अब तक 13 लाख 39 हजार 232 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 30 हजार 15 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 हजार 571 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 73 हजार 228 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
पिछले 24 घंटों में 4,403 नए मामले सामने आए, जबकि 5,656 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। संक्रमण के चलते अब तक 5,594 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में 3 लाख 87 हजार 85 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 25 हजार 888 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 22 September Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-28-september-2020-127760692.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी