न्यू इयर को देखते हुए दिल्ली में 2 दिन का नाइट कर्फ्यू, गोवा में सेलिब्रेशन के लिए करीब 45 लाख सैलानी पहुंचे

दिल्ली में नए साल पर कोरोना गाइडलाइन टूटने की आशंका को देखते हुए दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। नए साल का कोई जश्न नहीं मनेगा। ये पाबंदियां आज रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी। उधर, गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब 45 लाख लोग पहुंच चुके हैं।

देश में बीते 24 घंटे में 21 हजार 944 केस आए और 26 हजार 406 मरीज ठीक हो गए। 299 संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4776 की कमी आई। अब तक कुल 1.02 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 98.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.48 लाख लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के हालात पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि संभव है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में नवंबर या दिसंबर की शुरुआत में ही आ गया हो। उन्होंने कहा कि यह तेजी से फैलता है, फिर भी भारत में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के मामलों में इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने फिर भी ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा है।
  • पंजाब सरकार ने राज्य में 1 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। सबसे बड़ी राहत होटल, रेस्टोरेंट को दी गई है। अब इनडोर में 200 और आउटडोर में 500 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। हालांकि, 31 दिसंबर तक पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी।
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को बताया कि राज्य में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए 40-45 लाख सैलानी आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना के सभी प्रोटोकॉल लागू कर रहे हैं ताकि लोग इसके महत्व को लेकर जागरूक हो सकें।
  • ओडिशा सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी की है। यह 1 से 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इस दौरान सिनेमाहॉल और थियेटर 50% कैपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत रहेगी। सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजक, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा 200 लोग इकट्‌ठा हो सकते हैं।
  • कर्नाटक के बेंगलुरु में नए साल की वजह से 31 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू की गई है।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

यहां मंगलवार को 677 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 940 लोग ठीक हुए और 21 की मौत हो गई। अब तक संक्रमण के 6.24 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 6.08 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 हजार 523 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 हजार 838 मरीजों का इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
यहां पिछले 24 घंटे में 865 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1060 मरीज ठीक हुए और 13 की मौत हो गई। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 2.40 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 2.27 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 3595 की मौत हो चुकी है। अब 9387 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
यहां बुधवार को 799 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 834 मरीज ठीक हुए और सात की मौत हो गई। अब तक संक्रमण के 2.44 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 2.30 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 4302 ने जान गंवाई है, जबकि 9879 का इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
यहां पिछले 24 घंटे में 770 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। 1142 मरीज ठीक हुए। 6 की मौत हो गई। अब तक 3.07 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 2689 की मौत हो चुकी है, जबकि 9 हजार 835 मरीजों का इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
यहां बुधवार को 3537 लोग संक्रमित पाए गए। 4913 लोग ठीक हुए और 90 की मौत हो गई। अब तक 19.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18.24 लाख मरीज ठीक हो चुके। 49 हजार 463 की मौत हुई, जबकि 53 हजार 66 मरीजों का इलाज चल रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली में कर्फ्यू की पाबंदियां आज रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-31-december-2020-128071801.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी