दूसरी बार एक दिन में 200 से ज्यादा मौत हुईं, यह आंकड़ा 5 हजार के पार; देश में अब 1 लाख 81 हजार 823 संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 81 हजार 823 मामले सामने आ चुके हैं। रिकॉर्ड 8332 मरीज बढ़े, 4303 लोग ठीक हुए और 205 की मौत हुई। एक दिन पहले ही 8140 संक्रमित बढ़े थे। रिकॉर्ड 11 हजार 735 लोग ठीक हुए थे और सबसे ज्यादा 269 लोगों की मौत हुई थी। यह लगातार दूसरा दिन था, जब देश में 8 से ज्यादा संक्रमित बढ़े और 200 से ज्यादा ठीक हुए। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 47.40% हो गया है।

कल महाराष्ट्र में 2940, दिल्ली में 1163, तमिलनाडु में 938, गुजरात में 412, पश्चिम बंगाल में 317, उत्तरप्रदेश में 256, राजस्थान में 252, मध्यप्रदेश में 246, बिहार में 206, हरियाणा में 202 और जम्मू-कश्मीर में 177 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के आधार पर हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 73 हजार 763 संक्रमित हैं। इनमें से 86 हजार 422 का इलाज चल रहा है। 82 हजार 370 ठीक हुए हैं, जबकि 4971 की मौत हो चुकी है।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
29 मई 8140
27 मई 7271
28 मई 7258
24 मई 7111
23 मई 6665

पांच राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश:शनिवार को कोरोना संक्रमण के 242 नए केस मिले और 9 मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या 7891हो गई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 343लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 केस मिले। अब शहर में संक्रमितों की संख्या 165 हो गई।
  • महाराष्ट्र:शनिवार को 2940 नए मरीज मिले और 99 की जान गई। अब तक 65 हजार 168 संक्रमित मिल चुके हैं। एक दिन में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में 2325 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आएहैं। इनमें से 26 की जान गई। अब सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने और थूकने पर 1 से 5 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।
  • उत्तरप्रदेश:शनिवार को कोरोना संक्रमण के256केस आए और 12 मरीजों की जान गई।राज्यमें संक्रमितों की संख्या7701हो गई।अब तक 22 लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं। इनमें 2012 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल मौत का आंकड़ा213हो गया है।
  • राजस्थान:शनिवार को 252मामले आए और 9 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में पाली में 41, कोटा में 12, उदयपुर में 9, भरतपुर में 25, जयपुर में 29, गंगानगर, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।राज्य में मरने वालों की संख्या 193हो गई।
  • बिहार:शनिवार को संक्रमण के 206 मामले आए और 6 की जान गई।इनमें से बेगूसराय में 19, दरभंगा में 17, भोजपुर में 14, शेखपुरा में 15, मधेपुरा में 10 मरीज मिले हैं। राज्य में3 मई के बाद आने वाले 2310 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 569 महाराष्ट्र, 503 दिल्ली और 325 गुजरात से आए हैं। प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 3565 है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर की है। यहां शनिवार को लॉकडाउन के बीच भाजपा के पूर्व नेता भंवर लाल शर्मा की शव यात्रा में ऐसी भीड़ उमड़ी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-india-today-news-updates-live-kerala-delhi-maharashtra-rajasthan-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127359178.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी