481 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 910 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में 265 पॉइंट ऊपर की बढ़त

सप्ताह में आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। आज बीएसई में उछाल दिख रहा है। शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान910.86 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली है।

इससे पहले शुक्रवार बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। उस दिन बीएसई 159.3 अंक नीचे और निफ्टी 67.90 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था, लेकिन दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 279.93 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 223.51 अंक ऊपर 32,424.10 पर और निफ्टी 90.20 पॉइंट ऊपर 9,580.30 पर बंद हुआ।

दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद
शुक्रवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17.53 अंक नीचे 25,383.10 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.29 फीसदी बढ़त के साथ 120.88 अंक ऊपर 9,489.87 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 14.58 पॉइंट ऊपर 3,044.31 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 1.97 फीसदी बढ़त के साथ 56.13 अंक ऊपर 2,908.48 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,90,622 हो गई है। इनमें 93,348 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 91,855 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,408 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,263,911 हो चुकी है। इनमें 373,899 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 106,195 हो चुकी है।

09:43 AM बीएसई 863.31 अंक ऊपर 33,287.41 पर और निफ्टी 249.55 पॉइंट ऊपर 9,829.85 पर कारोबार कर रहा है।

09:40 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; JWS स्टील लिमिटेड के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:28 AMबीएसई के सभी 23 सेक्टरमें अभी बढ़त बनी हुई है।

09:26 AMबीएसई के सभी 32 इंडेक्स में अभी बढ़त बनी हुई है।

09:21 AMबीएसई 30 में शामिल सभी कंपनियों के शेयरो में बढ़त है; एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.05 फीसदी बढ़त है।

09:15 AMबीएसई 622.50 अंक ऊपर 33,046.60 पर और निफ्टी 186.20 पॉइंट ऊपर 9,766.50 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में रहा उतार-चढ़ाव



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
481 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 910 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में 265 पॉइंट ऊपर की बढ़त


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/301ioiR
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी