मध्यप्रदेश के कई शहर भीगे, भोपाल में पारा 42 डिग्री से नीचे; राजस्थान और हरियाणा में आंधी-बारिश-ओले गिरे, रेवाड़ी में दीवार गिरने से एक की मौत

नौतपा के पांचवें दिन मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई। इसके बादगर्मी से लोगों को राहत मिली है। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान एक से तीन डिग्री कम हो गया। भोपाल में पारा 41.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो कि गुरुवार के मुकाबले करीब दो डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि उत्तरी हिस्से में बारिश हुई और राजस्थान के पास चक्रवती घेरा बना हुआ है इस कारण तापमान में गिरावट हुई। शनिवार काे राजधानी में बारिश के आसार हैं। 2 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

राजस्थान मेंसबसे गर्म कोटा, उसका तापमान भी 43.8 डिग्री

प्रदेश में नौतपा की शुरुआत में 50 डिग्री तक पहुंचा पारा चार दिन में ही लुढ़क गया। लगातार दूसरे दिन कई इलाको में आंधी चली और बारिश हुई। ओले भी गिरे। इससे दिन का पारा करीब 3 से 8 डिग्री तक नीचे आ गया। श्रीगंगानगर में पारा सबसे ज्यादा 7.8 डिग्री लुढ़ककर 39 डिग्री रहा। 26 अप्रैल को 50 डिग्री के साथ दुनिया और 27 अप्रैल को 49.6 डिग्री पारे के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहने वाले चूरू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रह गया।चूरू में बारिश के बाद पारा अब 43.5 रह गया है।

शहर शुक्रवार (तापमान) गुरुवार (तापमान)
कोटा 43.8 45.0
चूरू 43.5 46.6
जैसलमेर 43.0 45.4
जयपुर 41.8 44.1
बाड़मेर 41.6 44.3
अजमेर 41.5 41.1
बीकानेर 41.5 45.2
जोधपुर 40.1 42.3
गंगानगर 39.0 46.9

हरियाणा में बदला मौसम;करनाल में दिन का पारा 29.80 पर आया

सप्ताहभर से गर्मी में तप रहे प्रदेश में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बरसात हुई। रेवाड़ी में सर्वाधिक 71 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहां ओले भी गिरे हैं। भुड़ला गांव में आंधी से दीवार गिरने से सांपली निवासी उमराव की मौत हो गई। कई जगह खंभे व पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। प्रदेश में औसतन 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम में ठंडक घुल गई है। तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। करनाल में यह 29.8 डिग्री पर आ गया। यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से करीब 1 डिग्री कम था। मई में अब तक 21.2 मिमी बरसात हुई है, जो सामान्य से 22% अधिक है।

आगे क्या : 30 मई को भी बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं तेज आंधी चलेगी। 31 मई व 1 जून को भी बंूदाबांदी के आसार हैं। दिन व रात के तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आ सकती है। उधर, केरल में प्री मॉनसून की बारिश हो रही है। 1 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है।

बिहार: 4 जिलों में ठनका, तेज हवा के झोंके 11 में धूल से भरी आंधी की भी आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार रात से शनिवार तक के लिए राज्य के आरा, अरवल और गोपालगंज को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए ‘निगरानी’ अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से चेतावनी, सतर्क, निगरानी और कोई चेतावनी नहीं स्तर पर पूर्वानुमान जारी किया जाता है। शनिवार को नवादा, नालंदा, बेगूसराय, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर में बिजली चमकने, ठनका गिरने, तेज हवा के झोंके और धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट दिया गया है। शेष 14 जिलों में धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट नहीं, लेकिन बिजली चमकने, ठनका गिरने और तेज हवा के झोंके का पूर्वानुमान है।

चंडीगढ़ में पारा गिरकर 32 डिग्री पर आया, आंधी-बारिश से बरनाला में बच्चे पर दीवार

शुक्रवार सुबह करीब एक घंटा हुई बारिश से पारा 32 डिग्री पर आ गया। जो सामान्य से 7 डिग्री कम है। वहीं पंजाब में बारिश और आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए। बरनाला में आंधी के कारण छत की दीवार गिरने से उसके नीचे आकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, संगरूर में वीरवार शाम घर की छत पर चढ़ी एक महिला की तेज हवा की चपेट में आकर छत से गिरने से मौत हो गई। महिला परमजीत कौर छत पर टीन की चादर उतारने गई थी। आंधी से निहाल सिंह वाला में काफी नुकसान पहुंचा है। खंभे गिरने से बिजली सप्लाई भी बाधित रही। पटियाला में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जालंधर में भी करीब डेढ़ घंटे तक बारिश रही। राज्यमई के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है, लेकिन इस साल मई में बीते सोमवार से बुधवार तक तीन दिन लू चली। उसके बाद वीरवार शाम को तेज बारिश के बाद तापमान करीब 10 डिग्री गिर गया। शुक्रवार सुबह करीब एक घंटा जमकर बारिश हुई। इसके बाद कुछ देर के लिए तापमान गिरने से हल्की सी ठंडक महसूस हुई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नौतपा के पांचवें दिन प्रदेश में गर्मी के तेवर नरम पड़ गए। बीते चौबीस घंटे में नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान एक से तीन डिग्री कम हो गया


from Dainik Bhaskar /local/mp/bhopal/news/many-cities-of-madhya-pradesh-are-soaked-mercury-below-42-degrees-in-bhopal-storm-falls-in-hail-hail-in-haryana-one-killed-after-wall-collapses-127354855.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी