अब तक 27 हजार 890 केस: दिल्ली में 3 अस्पतालों के डॉक्टर समेत 74 स्टाफ पॉजिटिव, एम्स की नर्स से उसके 2 बच्चे भी संक्रमित हो गए

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 890 हो गई।रविवार को महाराष्ट्र में 440, दिल्ली में 293, गुजरात में 230,मध्यप्रदेश में 145, राजस्थान में 102 समेत 1600 से ज्यादा पॉजिटिव केससामने आए।आंध के कुरनूल से सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार के 6 सदस्य संक्रमित हैं। दिल्ली के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हो गए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम तक 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए। देश में 26 हजार 917 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 3 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई।

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में हॉट स्पॉट इलाके नॉन हॉट स्पॉट में तब्दील हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 283 जिलों में बीते 28 दिन में संक्रमण की स्थिति बताई। उनके मुताबिक, रविवार तक 64 जिलों में 7 दिन से, 48 जिलों में 14 दिन से, 33 जिलों में 21 दिन से, 18 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है। हर्षवर्धन रविवार को एम्स पहुंचे थे। यहां उन्होंनेट्रामा का निरीक्षण किया।ट्रामा सेंटर को कोविड वार्ड बनाया गया है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
25 अप्रैल 1835
23 अप्रैल 1667
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537
24 अप्रैल 1408

26 राज्यऔर 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 8068 1188 342

गुजरात

3301 313 155
दिल्ली 2918 877 54

राजस्थान

2185 629 41
मध्यप्रदेश 2090 302 103
तमिलनाडु 1885 1020 24
उत्तरप्रदेश 1873 327 30
आंध्रप्रदेश 1097 231 31
तेलंगाना 1001 316 25
पश्चिम बंगाल 611 105 20
जम्मू-कश्मीर 523 137 7
कर्नाटक 503 182 19
केरल 469 342 4

पंजाब

322

84

18
हरियाणा 296 199 3
बिहार 274 56 2
ओडिशा 103 35 1

झारखंड

82 13 3
उत्तराखंड 51 26 0
हिमाचल प्रदेश 40 22 2
असम 36 27 1
छत्तीसगढ़ 36 32 0
चंडीगढ़ 36 17 2

अंडमान-निकोबार

33 18 0
लद्दाख 20 16 0
मेघालय 12 0 1

पुडुचेरी

8 4 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में26 हजार 917कोरोना संक्रमित हैं।इनमें से 21 हजार 3 का इलाज चल रहा है, 5914ठीक हुए हैं और 826की मौत हुई है।

4 राज्यऔर 1 केंद्र शासित प्रदेशका हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2090:यहां रविवार को 145 मामले सामने आए।इंदौर में अब तक 1176 केस मिले, इनमें से 57 की मौत हुई है। भोपाल में मरीदों की संख्या 415 है और 9 संक्रमितों ने दम तोड़ चुके हैं।राहत की खबर यह है कि कुल 399 लोग ठीक भी हो गए हैं। भोपाल में शनिवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 21 जमाती हैं। अब इनके संपर्क में आए 500 लोगों की तलाश की जा रही है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1873:प्रदेश में रविवार को 80पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य में 327मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमितों में 1040 जमाती और उनसे संपर्क में आए लेाग हैं। रविवार सुबह 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से 3 मरीज लखनऊ के और 2 कानपुर के हैं। वहीं, वाराणसी में 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 8068:यहां रविवार को 440 संक्रमित मिले।मुंबई में 324 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 5194 हो गई है। जबकि धाराबी, माहिम और दादर में दूसरे दिन कोई केस नहीं मिला। मुंबई में 31पत्रकारों इलाज के बाद ठीक हो गए। मुंबई में एक महीने में 100 गुना से ज्यादा केस बढ़े हैं। यहां 25 मार्च को 43 संक्रमित थे।
  • राजस्थान, संक्रमित- 2185:यहां रविवार को कोरोना संक्रमण के 102मामले सामने आए। इनमें से जोधपुर में 23, नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, धौलपुर में 2,कोटा में 3, जबकि भरतपुर,हनुमानगढ़, सीकर और झालावाड़ में 1-1 मरीज।अब तक 41 लोगों की मौत हुई।
  • दिल्ली, संक्रमित-2918:यहां के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद अस्पताल में सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी गईं। स्टाफ के बाकी लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं।बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के भी 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हो गए। एम्स का एक गार्ड भी पॉजिटिव मिला है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127245219-127250876.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी