देश में बिहार के 8 लाख लोग फंसे, कई को खाने का संकट; भीड़ में संक्रमण का खतरा

पटना.कोरोना, संक्रमण और मौत के बीच अपने परिवार से सैकड़ों किमी दूर बिहार के 8 लाख से अधिक लोग फंसे हुए हैं। पूर्ण लॉकडाउन में जब बस-ट्रेन-फ्लाइट सब बंद है, तो हजारों लोग पैदल ही बिहार के अपने गांव-शहरों की तरफ निकल पड़े हैं। इनमें अधिकतर दिल्ली और यूपी के हैं तो कुछ राजस्थान-गुजरात के भी।

किसी को 300 किमी चलना है, तो किसी को 1500, रोजी रोटी का संकट सिर पर है। नंगे पैर, भूखे प्यासे लोग इस आस में चले आ रहे हैं कि वे किसी भी तरह घर पहुंच जाएं। गाजियाबाद में ऐसे ही कुछ मजदूर कहते हैं- ‘अगर हम यहीं रुके रहे तो कोरोना से पहले भूख से मर जाएंगे। मरना ही है तो घर पर परिवार के बीच मरना अच्छा है। वहां हमारी लाश को कंधा देने वाला तो कोई होगा।

21 ट्रकों में ठूंस कर लौटे, ट्रकों पर था सप्लाई पोस्टर

विभिन्न राज्यों से 21 ट्रकों में भरकर सिर्फ शनिवार को लोग बिहार पहुंचे। जिन ट्रकों में ये आए थे उनमें फूड सप्लाई का पोस्टर लगा हुआ था। इनकी थर्मल स्कैनिंग की गई।

लौटे तो 14 दिन परिवार से मिलना खतरनाक

सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि घर लौटने वालों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना होगा। कोई संक्रमित निकला तो परिवार से मिलना खतरनाक होगा।

बिहार के 40 लाख लोग राज्य से बाहर हैं

दूसरे राज्यों में 40 लाख से अधिक बिहारी काम करते हैं। इनमें काफी संख्या में वहीं बस गए हैं। जिन्हें लौटने की जरूरत नहीं पड़ती। विभिन्न राज्यों के श्रम संगठनों की माने तो अभी 10 लाख से अधिक लोग बिहार लौटना चाहते हैं।

6.31 लाख महाराष्ट्र

14.01 लाख

दिल्ली एनसीआर
11.49 लाख पंजाब, हरियाणा
4.03 लाख गुजरात
6.40 लाख कर्नाटक, आंध्र

2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में बिहार से कितना माइग्रेशन

सलाह - गांव के आसपास स्कूल या कॉलेज में ठहराएं
बिहार के लोगों के लौटने पर राज्य में स्थिति बेकाबू हो सकती है। चिकित्सा विशेषज्ञ इस खतरे को भांपते हुए कई चेतावनी के साथ सरकारी तंत्र को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए सुझाव भी दे रहे हैं। पीएमसीएच के सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. बीके चौधरी ने साफ कहा कि जो लोग आरहे हैं, उनमें एक भी पॉजिटिव हुआ तो वह 110 को संक्रमित करेगा। इन्हें गांव के अासपास स्कूल या काॅलेज में ठहरा देना चाहिए। सबसे बेहतर है 14 दिन इन्हें क्वारेंटाइन में रखा जाए और वहीं भोजन की व्यवस्था कराई जाए। स्टेट नोडल ऑफिसरडॉ. मदनपाल सिंह भी दोहरा रहे कि बिहार लौटने वाले लोगों को 14 दिन क्वारेंटाइन रखना जरूरी है। पुलिस की निगरानी में इनकी व्यवस्था होनी चाहिए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गाजियाबाद में बस नहीं मिलने पर रोते हुए महिला बोली- मेरी सास का निधन हो गया है। मेरे जाने की कोई तो व्यवस्था करो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3apbne0
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी