बूंदी में बारातियों की बस नदी में गिरने से 24 की मौत, 30 लोग सवार थे

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार सुबह बारातियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती सूचना के मुताबिक, बारात कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। इसमें 30 लोग सवार थे। घटना हाईवे के पापड़ी गांव में हुई। प्रशासन ने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। मेज नदी के पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी।ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मरने वालों में अधिकांंश पुरुष हैं।

(न्यूज व फोटो : ओम पाल सिंह)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बुधवार सुबह मेज नदी में बारातियों से भरी बस गिर गई।
हादसे में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c5rTB0
via IFTTT

Comments