अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो बोले- राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत को दिखाता है
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दो दिन कीभारतयात्रा को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शानदार और ऐतिहासिक बताया है। पोम्पियो ने ट्रम्प केअमेरिका लौटने पर गुरुवार को ट्वीट किया। इसमें लिखा,‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प का दौरा यह दिखाता है कि अमेरिका के लिए भारत कितना अहम है।’’पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुएलिखाकि 'लोकतांत्रिक परंपराएं हमें(भारत-अमेरिका को) एक करती हैं। दोनों देशों के साझा हित हमें जोड़तेहैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में दोनों देशों की यह साझेदारी और मजबूत होगी।
President @realDonaldTrump's first official trip to India this week demonstrates the value the U.S. places on the #USIndia partnership. Democratic traditions unite us, shared interests bond us, and under the President's leadership our partnership has and will only grow stronger. https://t.co/FbmOenZB26
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) February 27, 2020
पीएम मोदी और ट्रम्प की तस्वीरें भी शेयर कीं
पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है, उसमें ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों की चार तस्वीरें भी शामिल है। 26 फरवरी को किए गए इस ट्वीट में व्हाइट हाउस नेलिखा हम लोगों की स्वतंत्रता, व्यक्तिगत अधिकारों और कानून की रक्षा के लिए काम करते हैं।
‘दोनों देशों के संबंधों में अच्छी प्रगति हुई’
अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों कीकार्यवाहक मंत्री एलिस जी वेल्स ने भी ट्वीट किया कि ट्रम्प की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में अच्छी प्रगति हुई है। इस दौरे ने साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाया। ऊर्जा, रक्षा जैसे कईप्रमुख क्षेत्रों में आपसीसहयोग के लिए रास्ता खुला है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tlcsw2
via IFTTT
Comments
Post a Comment