अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो बोले- राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत को दिखाता है

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दो दिन कीभारतयात्रा को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शानदार और ऐतिहासिक बताया है। पोम्पियो ने ट्रम्प केअमेरिका लौटने पर गुरुवार को ट्वीट किया। इसमें लिखा,‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प का दौरा यह दिखाता है कि अमेरिका के लिए भारत कितना अहम है।’’पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुएलिखाकि 'लोकतांत्रिक परंपराएं हमें(भारत-अमेरिका को) एक करती हैं। दोनों देशों के साझा हित हमें जोड़तेहैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में दोनों देशों की यह साझेदारी और मजबूत होगी।

पीएम मोदी और ट्रम्प की तस्वीरें भी शेयर कीं
पोम्पियो ने व्हाइट हाउस के जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है, उसमें ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों की चार तस्वीरें भी शामिल है। 26 फरवरी को किए गए इस ट्वीट में व्हाइट हाउस नेलिखा हम लोगों की स्वतंत्रता, व्यक्तिगत अधिकारों और कानून की रक्षा के लिए काम करते हैं।

‘दोनों देशों के संबंधों में अच्छी प्रगति हुई’
अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों कीकार्यवाहक मंत्री एलिस जी वेल्स ने भी ट्वीट किया कि ट्रम्प की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में अच्छी प्रगति हुई है। इस दौरे ने साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाया। ऊर्जा, रक्षा जैसे कईप्रमुख क्षेत्रों में आपसीसहयोग के लिए रास्ता खुला है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tlcsw2
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी