चांद बाग में दंगाइयों की पत्थरबाजी में आईबी कॉन्स्टेबल की मौत, परिवार की मदद करने आ रहे थे

नई दिल्ली. हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक हेड कॉन्स्टेबल का शव बरामद किया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अंकित पत्थरबाजी का शिकार हुए। उनके पिता भी आईबी में ही हैं। शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, अंकित परिजनों के फोन के बाद घर आ रहे थे।

दंगाई साथ ले गए
बुधवार सुबह चांद बाग इलाके में एक इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी का शव मिला। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतक का नाम अंकित शर्मा है। वो पत्थरबाजी में अपनी जान गंवा बैठे। ऑटोप्सी के लिए उनका शव गुरू तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया अंकित के भाई के मुताबिक, मंगलवार शाम अचानक कुछ दंगाइयों ने गली में घुसकर पथराव और आगजनी शुरू कर दी। परिजनों ने मदद के लिए अंकित को फोन किया। अंकित जब घर आ रहे थे तो दंगाई उन्हें अपने साथ ले गए। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। अंकित के पिता भी आईबी में ही हैं।

आप नेता पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के पिता रविंद्र शर्मा ने बेटे की हत्या के लिए आम आदमी पार्टी के एक नेता को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि अंकित के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आईबी के मृत कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा।


from Dainik Bhaskar /national/news/ib-staffer-found-dead-in-delhi-riot-hit-chand-bagh-area-126848424.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर

सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी